प्रियंका गांधी से मिले बगैर राजधानी वापस लौटे मुख्यमंत्री बघेल
प्रियंका गांधी से मिले बगैर राजधानी वापस लौटे मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर। सीतापुर में गिरफ्तार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था जिसके बाद वो एयरपोर्ट के फर्श पर बैठकर इसका विरोध करने लगे लेकिन अब वो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिले बगैर मंगलवार शाम को रायपुर लौट आए।

लौटने से पहले, बघेल ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया कहा कि यह अभूतपूर्व था कि एक मुख्यमंत्री को एक शहर का दौरा करने से रोका गया।

उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा कि मैं लखीमपुर नहीं जा रहा हूं, लेकिन अपने नेता से मिलने सीतापुर जाऊंगा। फिर भी उन्होंने मुझे अनुमति नहीं दी है। निश्चित रूप से लोकतंत्र ऐसा नहीं चलता है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी पी.एल. पुनिया, जो उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर गए थे, उनको प्रवेश से वंचित कर दिया गया था।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि धारा 144 लागू है इसलिए, उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसे लेकर सीएम बघेल ने पूछा, अगर धारा 144 लागू है, तो प्रधानमंत्री आज लखनऊ में एक कार्यक्रम कैसे आयोजित कर रहे हैं? बघेल उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक भी हैं।

बता दें बघेल ने हवाई अड्डे पर फर्श पर बैठकर कहा था कि वह प्रियंका गांधी से मिले बिना वापस नहीं जाएंगे, जिन्हें सोमवार तड़के हिरासत में लिया गया था, क्योंकि वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं, जहां एक किसान की हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net