• एक तरफ है युवा जोश तो दूसरी ओर है वर्षों का अनुभव 

रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव (Chitrakot By Election) के लिए आज कांग्रेस (Congress) के राजमन बेनजम (Rajman Benzam) और भाजपा (BJP) के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप (Lachhuram Kashyap) दोनों ही बड़े दमखम के साथ नामांकन दाखिल किया। चित्रकोट उपचुनाव के लिए सोमवार यानी आज नामांकन की आखिरी तारीख थी।

इस मौके पर दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेता शामिल रहे। दंतेवाड़ा उपचुनाव में आए परिणाम की तरह ही कांग्रेस चाहती है चित्रकोट उपचुनाव में उन्हें जीत मिले। ताकि सरगुजा की तरह बस्तर से भी बीजेपी का सफाया हो जाए। इधर बीजेपी बस्तर (Bastar) की एक सीट को अपने हाथ से गंवाना नहीं चाहती है।

70 साल के नेता और युवा चेहरे के बीच मुकाबला

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में एक तरफ सत्तर साल के लच्छुराम कश्यप (Lachchuram Kashyap) हैं तो दूसरी ओर युवा राजमन बेंजाम (Rajman Benzam) खड़े हैं। यह जनता के उपर है कि वह चित्रकोट विधानसभा की सत्ता किसके हाथ में सौंपती है। हालांकि दोनों ही पार्टियां इस सीट के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।

भाजपा की रैली में ये बड़े नेता रहे शामिल

नामांकन रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस की रैली में ये बड़े नेता रहे शामिल

नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद दीपक बैज, देवती कर्मा, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता।

चित्रकोट में कुल मतदाता

चित्रकोट में कुल मतदाता 1 लाख 67 हजार 722 मतदाता है। जिसमें पुरूष मतदाता 79 हजार 218 है। वहीं महिला मतदाता 88 हजार 503 है। 1 थर्ड जेंडर मतदाता भी है।चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन जमा करने का आखिरी तारीख है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 अक्टूबर को होगी और 3 अक्टूबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

कांग्रेस के सामने बीजेपी है कमजोर

चित्रकोट क्षेत्र में भाजपा के लच्छूराम को 2018 के आम चुनाव में 44 हजार 846 वोट मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62 हजार 616 वोट मिले थे। इसके बावजूद वे कांग्रेस के दीपक बैज से 17 हजार 770 मतों से चुनाव हार गए। 2013 के चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा से तत्कालीन विधायक बैदूराम कश्यप को 12 हजार 359 मतों से हराया था।

किसने क्या कहा

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में डॉ रमन सिंह समेत तमाम नेताओं ने जनता को संबोधित किया। जिसमें दंतेवाड़ा सीट कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में छीने जाने का दर्द छलक कर बाहर आया। भाजपा नेताओं ने कहा कि दंतेवाड़ा के उपचुनाव में प्रशासन का नंगा नाच देखने को मिला इस चुनाव में नही होने देंगे। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं था। बीजेपी ने घिसा पिटा प्रत्याशी मैदान में उतारा है। प्रदेश सरकार ने अब तक के कार्यकाल में जो काम किए हैं उससे कांग्रेस का प्रत्याशी ही चुनाव जीतेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें