Badminton players get the gift of 'The Raipur Center of Excellence in Badminton Academy', will have world class facilities
बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिली 'द रायपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैडमिंटन एकेडमी की सौगात', होंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को आईटीएम यूनिवर्सिटी परिसर में नवीन और सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन एकेडमी का शुभारंभ किया। आईटीएम प्रवंधन ने बताया कि युवाओं को इस एकेडमी में पढ़ाई के साथ-साथ वर्ल्ड लेवल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उद्घाटन सत्र में पैरालम्पिक बैडमिंटन खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मैडल जीतने वाले प्रमोद भगत भी उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में खेल संघ के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल बैडमिंटन एकेडमी की सौगात दिए जाने की घोषणा की थी। साथ ही 2016 में आईटीएम प्रबंधन द्वारा खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर उनके सम्मान में मुंबई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया था, तभी उनके द्वारा 2 विश्व स्तरीय बैडमिंटन एकेडमी के निर्माण की घोषणा की गई थी, जिनमें एक रायपुर एवं दूसरी बड़ौदा में बनाए जाने का फैसला लिया गया था।

बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिली 'द रायपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैडमिंटन एकेडमी की सौगात', होंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिली ‘द रायपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैडमिंटन एकेडमी की सौगात’, होंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

एकेडमी को दिया गया ये नाम

टाटा ट्रस्ट के सहयोग से रायपुर में यह विश्व स्तरीय बैडमिंटन एकेडमी बन कर तैयार है। टाटा ट्रस्ट ने इस एकेडमी के निर्माण के लिए आवश्यक लागत की शत प्रतिशत फंडिंग की है। आईटीएम प्रवंधन ने इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक भूमि, समस्त परिचालन लागत (ऑल ऑपरेटिंग कॉस्ट) एवं इसके निष्पादन के लिए अपना पूरा सहयोग दिया है। टाटा ट्रस्ट और आईटीएम के संयुक्त प्रयास से एक विश्वस्तरीय बैडमिंटन एकेडमी बनकर तैयार है, जिसका नाम ‘द रायपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैडमिंटन रखा गया है। जिसका उद्घाटन दिनांक 14 सितंबर (मंगलवार) को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा।

बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिली 'द रायपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैडमिंटन एकेडमी की सौगात', होंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिली ‘द रायपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैडमिंटन एकेडमी की सौगात’, होंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

कार्यक्रम में ये अतिथि रहेंगे आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने की। कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. पीवी रमन्ना (चांसलर आईटीएम यूनिवर्सिटी), अजय सिंघानिया ( सचिव, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया), अनवर ढेबर (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ), गुरचरण सिंह होरा ( सचिव, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ), प्रभाकर राव (अध्यक्ष, पैरालंपिक्स), प्रमोद भगत (पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी एवं टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के गोल्ड मेडल विजेता) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

उद्घाटन सत्र के दौरान सीनियर खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी बनाम एचएस प्रणय और मालविका बनाम हीरल के बीच प्रदर्शनी मैच आयोजित हुआ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर