फसल बीमा योजना का दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर ने किया शुभारम्भ, प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फसल बीमा योजना का दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर ने किया शुभारम्भ, प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दंतेवाड़ा। आजादी की 75 वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ जिला कलेक्टर दन्तेवाड़ा दीपक सोनी द्वारा किया गया। उन्होंने इस मौके पर हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार करने वाली रथ को रवाना किया गया।

इस अभियान के तहत जिले के किसानों के मध्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को खासकर अऋणी किसान जो नगद में खरीदी करते है उनको तथा ऋणी किसानों को इस योजना के परिधि में लाना तथा किसानों के शंकाओं का समाधान करते हुए समस्त किसानों को इस योजना में शामिल करना मुख्य उद्देश्य है।

इस योजना को सफल बनाने हेतु जिले के चारो विकासखण्ड में प्रचार-प्रसार का आयोजन किया जा रहा है। जिले में खरीफ के 3 फसलों को अधिसूचित किया गया है धान, मक्का व मूंग फसल जिसमें धान फसल के लिए प्रति हेक्ट. असिंचित हेतु बीमित राशि 32000.00 एवं बीमा हेतु प्रीमियम राशि 640 रु. प्रति हेक्ट मक्का हेतु बीमित राशि 17500.00 एवं बीमा हेतु प्रीमियम राशि 350 रु. प्रति हेक्ट. मूंग हेतु बीमित राशि रु. 12000 बीमा हेतु प्रीमियम राशि 240 रु. प्रति हेक्ट. निर्धारित है। 1 जुलाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रारंभ व अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net