अभा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर शुरू, सीएम भूपेश ने कहा - नए पदाधिकारियों के नेतृत्व में ही लड़ेंगे आगामी चुनाव
अभा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर शुरू, सीएम भूपेश ने कहा - नए पदाधिकारियों के नेतृत्व में ही लड़ेंगे आगामी चुनाव

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में नए लोगों की नियुक्ति हुई है और इन्ही के नेतृत्व में हम अगला चुनाव लड़ेंगे।

इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया, सचिव डॉ चंदन यादव, नवनियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के बनने के बाद पार्टी के विभिन्न विभागों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हुई, ब्लॉक स्तर पर भी नियुक्तियां की गईं, लगभग सभी पदों पर नए लोग पदस्थ हुए। अब हमें वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव इन्हीं नए लोगों के नेतृत्व में लड़ना है।

मजबूती के साथ रखें पार्टी की बात

भूपेश बघेल ने कहा कि हम सभी को पार्टी के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए। वहीं हम किसी के भी समक्ष अपनी पार्टी की बात मजबूती से रखें, सरकार ने बीते ढाई वर्षों में क्या-क्या काम किया इसे जनता के समक्ष रखें। साथ ही भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों के कार्यकाल में क्या गड़बड़ियां की, ये भी बताने की जरुरत है।

इस प्रशिक्षण शिविर के बाद राजीव भवन में ही 16 जून को दोपहर 12 बजे से प्रदेश एवं जिला प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित है, जिसमे दोनों प्रभारी सचिव उपस्थित रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net