रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आर पी सिंह को युवा कांग्रेस और एन एस यू आई का मीडिया और सोशल मीडिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। वही प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

इधर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग में 5 विधायको को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. इनमें देवेंद्र यादव, विधायक – भिलाई, कुँवर सिंह निषाद – विधायक गुंडरदेही, शकुंतला साहू – विधायक कसडोल, विनोद चन्द्राकर – विधायक महासमुंदऔर राम कुमार यादव, विधायक – चंद्रपुर शामिल हैं।

विधायकों को प्रवक्ता बनाने की क्या है वजह ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार इस तरह विधायकों को प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसके पीछे वजह क्या है इस सवाल पर संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि सरकार बनने के बाद तीसरी बार इस तरह का फेरबदल है, फ़िलहाल विधायकों को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है, अब इनका इस्तेमाल कैसे करना है, यह फैसला प्रदेश अध्यक्ष, संचार विभाग के प्रमुख और पार्टी करेगी।

उन्होंने कहा कि इन विधायकों के पदभार संभालने से कांग्रेस का संचार विभाग और सशक्त बनेगा और भारतीय जनता पार्टी पर तीखे और बेहतर आक्रमण करने में हमें मदद मिलेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net