मुंबई। बॉलिवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे। म्यूजिक की दुनिया में साजिद-वाजिद काफी पॉप्युलर जोड़ी थी, जो अब टूट चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है। किडनी की समस्या से वह लंबे समय से जूझ रहे थे। इसके इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। 31 मई की दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई, तब यह भी खबर सामने आई कि वह वेंटिलेटर में हैं। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। बताया गया है कि किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।

हाल ही में वाजिद ने लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए सलमान खान के गाने ‘प्यार करो ना’ और ‘भाई भाई’ गानों को उन्होंने ही कम्पोज़ किया था। 42 साल की अचानक उनके इस तरह निधन से फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग हैरान हैं। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है। हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है। बॉलिवु़ड सितारों में से कइयों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net