गौरेला पेंड्रा मरवाही। कटघोरा में एक साथ 7 कोरोना के मरीज मिलने के बाद गोरेला-पेंड्रा पुलिस सतर्क हो गई है, क्योंकि यह जिला कटघोरा से लगा हुआ है और लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसे देखते हुए जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।

गोरेला-पेंड्रा पुलिस ने आम लोगों से अपील की हैं कि वो अपने इलके के ऐसे व्यक्ति जो पिछले 30 दिनों में कटघोरा से आना-जाना किये हैं, वैसे लोगों के बारे में वो सूचना अपने क्षेत्र के थाने में दें।

पुलिस ने इन सूचनाओं की जानकारी के लिए राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर ऐसी जानकारी दी जाएगी।

अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर संदेश को अनदेखा करता हैं या सूचना छिपाता हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी पुलिस के द्वारा की जाएगी।

पुलिस ने जो नबंर जारी किये हैं वो इस प्रकार है

एसडीओपी गौरेला -9479193014, थाना प्रभारी गौरेला-9479193029, थाना प्रभारी पेंड्रा-9479193039, थाना प्रभारी मरवाही-9479193037 एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष-07751221006 शामिल है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।