रायपुर। Corona in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 2507 कोरोना मरीजों की पहचान हुई,वहीं 10 मरीजों ने कोरोना से दमतोड़ दिया।

सरकार के मेडिकल बु​लेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 709 है। रायगढ़, कोरबा एवं जांजगीर चाम्पा में 200 से ऊपर मरीज मिले हैं, जबकि कभी हॉट स्पाट रहे रायपुर शहर में मरीजों की संख्या कम होकर 180 पर पहुंच गई है।

आज दुर्ग में 120, राजनांदगांव में 149, बालोद में 95, बेमेतरा में 23, कवर्धा में 46, रायपुर में 180, धमतरी में 82, बलौदाबाजार में 66, महासमुन्द में 47, गरियाबंद में 6, बिलासपुर में 137, रायगढ़ में 282, कोरबा में 287, जांजगीर चाम्पा में 245, मुंगेली में 33, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 24, सरगुजा में 65, कोरिया में 36, सूरजपुर में 68, बलरामपुर में 20, जशपुर में 54, बस्तर में 107, कोंडागांव में 76, दंतेवाड़ा में 70, सुकमा में 39, कांकेर में 74, नारायणपुर में 9, बीजापुर में 66 एवं अन्य राज्य से 1 मरीज मिले।

यह भी देखें

इन मरीजों की मौत

0 सदर बाजार रायपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष (श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर)

0 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्ढू रायपुर निवासी 64 वर्षीय पुरुष (श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर)

0 तेलीबांधा रायपुर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध ( मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर)

0 छाती कुरुद (धमतरी) निवासी 78 वर्षीय वृद्धा (डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल धमतरी)

0 सिविल लाइन राजनांदगांव निवासी 58 वर्षीय पुरुष (एम्स रायपुर)

0 तारलिम बेरला (बेमेतरा) 70 वर्षीय वृद्ध (श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर)

0 रायगढ़ निवासी 63 वर्षीय पुरुष (एमसीएच कोविड सेंटर रायगढ़)

0 अम्बिकापुर निवासी 31 वर्षीय युवक (मेकाहारा)

0 लोधिमा सूरजपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष (सीसीसी लाईवलीहुड)

0 बलरामपुर निवासी 29 वर्षीय युवती (मेकाहारा)

देखें जिलेवार पूरा आंकड़ा

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।