कोरोना वायरस

रायपुर। कोरोना के बेकाबू होते हालात को रोकने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों के निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड कोरोना मरीजों के आरक्षित कर दिये गये हैं। इस बीच सरकार भी कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन वाले बिस्तर की क्षमता बढ़ा रही है। रायपुर में फुंडहर, धरसीवां और तिल्दा में नये कोविड केयर सेंटर शुरू हुये हैं।

50 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने के आदेश के बाद रायपुर जिले के निजी अस्पतालों के 5512 बिस्तरों में से 3531 कोरोना मरीजों के लिये सुरक्षित कर लिया गया है। दुर्ग जिले के निजी अस्पतालों में उपलब्ध 1532 बिस्तरों में से 972 को आरक्षित किया गया है। वहीं बिलासपुर जिले के 355 बिस्तरों में से 285 को कोरोना मरीजों के लिए अलग कर लिया गया है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर भी डाल दी गई है।

रायपुर जिले में जहां मेडिकल कालेज के अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज, माना और लालपुर में कोविड हॉस्पिटल पहले से चल रहे थे। अब फुण्डहर के वर्किंग वीमन हॉस्टल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर और धरसीवां तथा तिल्दा विकासखंड में बनाए गए कोविड केयर भी शामिल हो गये हैं। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन से मिली जानकारी के अनुसार फुण्डहर केंद्र में 210 बिस्तर हैं जिनमें ऑक्सीजन और कंसट्रेटर की सुविधा वाले बेड की संख्या 40 है। धरसीवां में 50 बिस्तर लगे हैं जिनमें से ऑक्सीजन वाले बेड 15 हैं। वहीं तिल्दा के 50 बिस्तरों में 30 में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।

अब आम्बेडकर अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन वाले 915 बिस्तर

तीनों केंद्रों के शुरू हो जाने से जिले में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या में 85 का इजाफा हुआ है। रायपुर के डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल के बाहर अब 915 अतिरिक्त बिस्तरों में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। वहीं गुरुवार को प्रदेश में 8800 वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचा। खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया, गुरुवार को सन फार्मा ने 5400 और हेटरो ने 3400 इंजेक्शन की आपूर्ति की है। बता दें कि इसके लिए सरकार ने दो IAS अधिकारियों को मुंबई और हैदराबाद में तैनात किया है। जिसके चलते आपूर्ति में मदद मिल रही है।

2 लाख डोज वैक्सीन की नई खेप भी मिली

गुरुवार को प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन की दो लाख डोज की नई खेप पहुंच गई। राज्य वैक्सीन भंडार लाने के बाद इसे जिलों में भेज दिया गया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया, बुधवार तक की स्थिति में प्रदेश में वैक्सीन की 4644856 डोज लग चुकी है। इसमें से 45 साल से अधिक आयु के कुल 5866599 में से 62 प्रतिशत यानि 3647243 को पहली डोज और 111149 को दूसरी डोज लग गई है। इसके अलावा 88 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मी और 85 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लग चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप