अमेरिका में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस,स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन ने बढ़ाई टेंशन

वाशिंगटन। कोरोना महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके अमेरिका में फिर दैनिक मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले तीन हफ्ते से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। डेल्टा वैरिएंट के प्रसार, सुस्त टीकाकरण अभियान और गत चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में हुए जमावड़ों के कारण नए मामलों में बढ़ोतरी बताई जा रही है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, अमेरिका के सबसे ज्यादा आबादी वाले लॉस एंजिलिस काउंटी में एक महीने में नए मामलों में 500 फीसद की वृद्धि हुई है। यहां बीते 24 घंटे में 1,103 नए पॉजिटिव केस पाए गए। यह लगातार पांचवां दिन है, जब एक हजार से अधिक नए संक्रमित मिले। इधर, अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक, 55.6 फीसद अमेरिकियों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर