Coronavirus

नई दिल्ली। भारत में कोराना के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दो दिन पहले 30,000 से कम मामले सामने आने के बाद आज फिर नए आंकड़ों ने बड़ी छलांग लगाई है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,77,706 हो गई।

संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत

आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 17 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,60,050 हो गयी है देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 552,36,71,019 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.