कोरोना की तीसरी लहर ने ले ली एंट्री! राज्य में Lockdown Return की चल रही तैयारी
कोरोना की तीसरी लहर ने ले ली एंट्री! राज्य में Lockdown Return की चल रही तैयारी

नेशनल डेस्क। देशभर में जारी कोरोना वायरस का खतरा अब भी लगातार जारी है। इसी बीच खबर मिल रही है कि महाराष्ट्र के महाविकास आघाडी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने बड़ा बयान दिया है। कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा है।

उन्होंने नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर के प्रवेश की बात स्वीकार की है। उन्होंने एक बार फिर नागपुर में लॉकडाउन लगाने की बात कही है। नागपुर में लॉकडाउन लगाने से जुड़ा फैसला 3-4 दिनों में ले लिया जाएगा।

मंत्री नितिन राउत ने कहा कि वे तीन-चार दिनों में इस बात पर गौर करेंगे कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों के कितने केस आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की स्तिथि

बता दे कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए जो 15 फरवरी के बाद सबसे कम संख्या है। वहीं राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 37 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आए मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में 64,89,800 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 1,37,811 मरीजों की मौत हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net