कोविड: एम्स में जल्द शुरू होगा भारत बायोटेक की Nasal Vaccine का ट्रायल

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जल्दी ही भारत बायोटेक के नेजल टीके का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। यहां नेजल टीके के दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल किया जाना है।

बता दें कि अभी एम्स में बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। यह अंतिम चरण में है। इस माह के अंत तक इसके परिणाम आ जाएंगे। इसके कुछ दिनों बाद बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

बच्चों में दूर होगा टीके का डर

बताया जा रहा है कि नेजल टीका बच्चों और बड़ों, दोनों में ही कारगर साबित होगा। यह नाक के जरिए दिया जाएगा, जिससे बच्चों में टीके का डर भी नहीं रहेगा। एम्स के मुताबिक, इस टीके के ट्रायल के लिए भी वालंटियरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर