कोविशील्ड की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिलेगी मंजूरी, डेटा इकट्ठा कर रही सरकार
कोविशील्ड की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिलेगी मंजूरी, डेटा इकट्ठा कर रही सरकार

नई दिल्ली। covishield कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जून महीने में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होने की संभावना है। इस बीच केंद्र सरकार एक नए प्रस्तावित कोविड वैक्सीन ट्रैकर प्लेटफॉर्म से डेटा एकत्र करने के बाद कोविशील्ड खुराक के बीच के अंतराल को बढ़ाने के अपने निर्णय के प्रभाव की समीक्षा करने की योजना बना रही है।

सूत्रों ने कहा कि डेटा, सरकार को यह तय करने में भी मदद कर सकता है कि कोविशील्ड के लिए सिंगल खुराक के नियम को मंजूरी दी जाए या नहीं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि नए प्लेटफॉर्म के डेटा का अगस्त के आसपास विश्लेषण किए जाने की उम्मीद है।

बता दें कि कोविशील्ड भारत में उपयोग में आने वाली मुख्य कोविड वैक्सीन है। अब तक देश में 20.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से करीब 90 प्रतिशत कोविशील्ड है। भारत अपने टीकाकरण अभियान में भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का भी उपयोग कर रहा है। इसके अलावा रूस के स्पुतनिक वी के आपातकालीन इस्तेमाल की भी मंजूरी दी गई है।

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) के तहत कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने बताया, “एक प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, यहां क्लीनिकल ​​​​डेटा, वैक्सीन डेटा और समग्र रोग डेटा के तीन सेट का सामंजस्य स्थापित किया जाना है। उसके आधार पर, हम वैक्सीन की प्रभावशीलता, पुन: संक्रमण और रुझानों को देखेंगे। अरोड़ा के अनुसार, मार्च-अप्रैल में कोविड के टीकों की प्रभावशीलता का अध्ययन करने की आवश्यकता पर चर्चा शुरू हुई।

उन्होंने कहा, इससे यह अंदाजा हो जाएगा कि टीकाकरण के बाद आपको कितने समय तक बीमारी से बचाया जा सकता है। यह हमें टीके की प्रभावशीलता पर खुराक के बीच के अंतराल को बढ़ाने के प्रभाव और अंतराल को बढ़ाने या घटाने के लिए संशोधन की आवश्यकता के बारे में भी बताएगा। अरोड़ा ने कहा कि डेटा की समीक्षा दो से तीन महीने बाद की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।