सिलगेर गोली काण्ड की न्यायिक जाँच कराने की CPI ने की मांग : बस्तर में शांति के लिए वार्ता का दिया सुझाव
सिलगेर गोली काण्ड की न्यायिक जाँच कराने की CPI ने की मांग : बस्तर में शांति के लिए वार्ता का दिया सुझाव

बीजापुर। सुकमा के सिलगेर में हुए गोलीकांड की जाँच के लिए जहां एक ओर मुख्यमंत्री ने सांसद के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है, वहीं दूसरी ओर इस मामले की न्यायिक जाँच की मांग भी उठने लगी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बीजापुर इकाई ने आदिवासी महासभा के साथ जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र SDM को सौंपा।

भाकपा के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने बताया कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल घटना के तथ्यों के बारे में जानने के लिए सिलगेर गया हुआ था। पीड़ितों के बयान और घटनाक्रम को जानने के बाद भाकपा यह मांग करती है कि सिलगेर मामले की न्यायिक जाँच हो, आदिवासी क्षेत्र में संविधान की 5वी अनुसूची व पेसा कानून का पालन हो, वहीं बस्तर में शांति स्थापित करने के लिए वार्ता की पहल हो।

गौरतलब है कि बीते 17 मई को सिलगेर इलाके में स्थापित कैंप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के बीच झड़प में 3 लोग मारे गए थे। इस घटना के विरोध और कैंप हटाने की मांग को लेकर सिलगेर में ग्रामीणों का प्रदर्शन अब भी जारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net