दिनभर की बड़ी खबर: यूएन की आपात बैठक में फैसला, अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी खतरा के खिलाफ दुनिया एकजुट हो

संयुक्त राष्ट्र। अफगानिस्तान के हालात को लेकर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक हुई। इसमें यूएन महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूएनएसी की आपात बैठक को संबोधित करते हुए गुतेरस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल आतंकी संगठनों के मंच या सुरक्षित ठिकाने के रूप में कभी नहीं हो सके।

गुतेरस ने कहा, अफगानी लोग स्वाभिमानी हैं। उन्होंने कई पीढ़ियों से युद्ध व मुश्किलें झेली हैं। वे हमारे पूरे समर्थन के हकदार हैं। अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण होंगे। दुनिया देख रही है। हम अफगानिस्तान के लोगों को तबाह होते नहीं देख सकते।

यूएन प्रमुख ने कहा कि मैं सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करता हूं कि वह अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी खतरों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा हो और मिलकर काम करें। वैश्विक आतंकियों के दमन के लिए अपने पास मौजूद सारे संसाधनों का इस्तेमाल करे।

सहायता सामग्री की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करें : अमेरिकी राजदूत

यूएन में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा कि संकट के समय में अफगानिस्तान के लोगों का मदद नहीं पहुंचने से हम चिंतित हैं। विश्व खाद्यान्न कार्यक्रम के तहत भेजी गई 500 टन सामग्री तालिबान द्वारा कब्जा की गई सीमाओं पर पड़ी है। इस सामग्री की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाना चाहिए।

वादे पूरे नहीं कर रहा तालिबान : अफगान राजदूत

बैठक में यूएन में अफगानिस्तान के राजदूत व स्थायी प्रतिनिधि गुलाम एम इसाकजई ने कहा कि तालिबान वो वादे व वचन पूरे नहीं कर रहा है, जो उसने दोहा और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर किए थे। देश के लोग भारी भय के बीच जी रहे हैं। मैं आज अफगानिस्तान के करोड़ों लोगों, लाखों लड़कियों व महिलाओं की ओर से बोल रहा हूं। ये लड़कियां जल्दी ही अपने स्कूल जाने के अधिकार और राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक जीवन को खोने वाले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.