DGCA का सख्त आदेश, नहीं किया पालन तो टेक ऑफ से पहले ही होगी 'घर वापसी'
DGCA का सख्त आदेश, नहीं किया पालन तो टेक ऑफ से पहले ही होगी 'घर वापसी'

बिजनेस डेस्क। जारी कोरोना काल के दौरान अगर आप भी हवाई सफर करने वाले हैं तो ये खबर आप ही के काम की है। दरअसल डायरेक्‍ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अब फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नए SOP जारी किए हैं। जिसके तहत यात्रियों को हवाई जहाज में सफर करते समय COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा जिसमें मास्क पहनना और सोशल डिस्‍टेंसिंग रखना शामिल है। यदि कोई यात्री इन नियमों का पालन नहीं करता है तो सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जा सकता है और चेतावनी के बाद उनपर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

ये है नये नियम

  • यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान हर समय मास्क पहनना अन‍िवार्य होगा और सोशल डिस्‍टेंसिंग मानदंडों को बनाए रखना होगा, एक्‍सेप्‍शनल कंडीशंस को छोड़कर मास्‍क नाक से नीचे नहीं जाना चाहिए।
  • हवाई अड्डे के प्रवेश पर तैनात पुलिस कर्मी या CISF के जवान यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी को भी बिना मास्क पहने हवाई अड्डे में प्रवेश करने की अनुमति न हो, CASO और अन्य पर्यवेक्षण अधिकारियों को इसे व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करना होगा।
  • हवाई अड्डे के निदेशक/टर्मिनल प्रबंधक, यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्री ठीक से मास्क पहने हों और हवाई अड्डे के परिसर के भीतर हर समय सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखें।
  • यदि कोई भी यात्री COVID – 19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा है, तो उसे उचित चेतावनी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया जाएगा।
  • विमान में, यदि कोई यात्री बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सही ढंग से मास्क नहीं पहन रहा है, तो उसे टेक-ऑफ से पहले ही डी-बोर्ड कर दिया जाएगा।

यदि विमान में कोई भी यात्री मास्क पहनने से इनकार करता है या बार-बार चेतावनी के बाद भी COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है, तो ऐसे यात्री को ‘Unruly Passenger’ की कैटेगरी में डाल दिया जाएगा और संबंधित एयरलाइन ऐसे यात्री को तय नियमों के अनुसार ट्रीट करेंगे।

कोरोना ने फिर पकड़ा रफ्तार


भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में इस साल मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net