करोड़ों की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी पीएसीएल का डायरेक्टर पंजाब में गिरफ्तार, पांच सालों से था फरार
करोड़ों की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी पीएसीएल का डायरेक्टर पंजाब में गिरफ्तार, पांच सालों से था फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के बीच ठगौरों के नए नए पैंतरे लगातार सामने आ रहा है। इन सब के बीच राजधानी पुलिस को ने करोड़ां के ठगी मामले में चिटफंड कंपनी पीएसीएल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर राजधानी के एक थाने में 15 सौ करोड़ से अधिक की ठगी के मामले दर्ज है।

मिली जानकारी के मुताबिक पांच साल पहले ही पीएसीएल के डायरेक्टर सुखदेव सिंह के खिलाफ मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ताओं ने थाने में मामला दर्ज कराते हुये बताया था कि, पैसा डबल करने के नाम पर उनसे लाखों रूपए लिये गये थे।

रकम वसूलकर डायरेक्टर और कम्पनी के लोग हो गए गायब 

इसके बाद मोटी-मोटी रकम वसूलकर डायरेक्टर और उसकी कम्पनी के लोग गायब हो गए। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने 2016 में इस मामले में शिकायत दर्ज कराइ थी। डाॅयरेक्टर सुखदेव सिंह पर आरोप है कि,उसने छत्तीसगढ़ के लोगों को 15 सौ करोड़ का चूना लगाया था और ऐश के साथ फरारी काट रहा था।

पंजाब में गिरफ्तार हुआ आरोपी सुखदेव 

इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि, आरोपी सुखदेव को पंजाब से सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और उसे रूपनगर जेल दाखिल किया गया है। इसके बाद रायपुर पुलिस ने इस मामले में प्रोटक्शन वारंट पर उसे राजधानी रायपुर ले कर आयी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net