टीआरपी डेस्क। कोरोना काल में दिवाली पर्व मनाते हुए रोशनी, आतिशबाजी करने के साथ ही आप इस बात की सावधानी जरूर बरतें, कोरोना से बचने के लिए सैनिटाइजर लगाकर दीए और पटाखे न जलाए। आपकी छोटी सी गलती बड़े हादसे का रूप न ले इस बात का आपको ध्यान रखना जरूरी है।

बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर फटाके जलाने को लेकर कई मैसेज वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस बार कोरोना काल में दिवाली के आनंद के जोश के साथ साथ हमें कुछ खास सावधानी भी बरतनी होगी, जिससे कि अक्सर हर साल होने वाली कुछ दुर्घटना से बचा जा सके। दीपावली के समय ज्यादातर दुर्घटनायें लापरवाही और अज्ञानता की वजह से होती है। अगर हम ठीक से ध्यान दे और थोड़ी सावधानी बरतें तो कई दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।

बता दे सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा मौजूद होती है। जो दिवाली पर पटाखे जलाते समय आग पकड़ने का कारण बन सकती है। पटाखे जलते समय बच्चों के साथ रहे, उन्हें सेनिटाइजर ना लगाएं। यहां तक कि गलती से एक छोटी सी आग भी आजीवन समस्या हो सकती है। इसलिए सेनेटाइजर का उपयोग पटाखे फोड़ते समय सोच समझ कर करें।

सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के और फैलते कोरोना वायरस की कारण पहले से ही आतिशबाजी पर रोक लगाई गई है लेकिन इसके बावजूद पटाखों पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती है। इस लिए इस बार आप लोगों को खुद से ही सावधान रहने की जरूरत है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net