टीआरपी डेस्क। मंगलवार की रात के बाद अगले दिल बुधवार को दिल्ली में क बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.7 मापी गई। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर गहराई में था। आसपास के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।
Image Source : Google

टीआरपी डेस्क। मणिपुर के इम्फाल के पास आज गुरुवार शाम 4 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि इसकी वजह से किसी भी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है। वहीं नेशनल सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। जानकारी के मुताबिक भूकंप इम्फाल से 21 किमी पूर्व में आया।

यह भी पढ़े: दिल्ली में 2.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, चंद सेकेंड्स तक कांपी धरती, घबराकर घर से बाहर निकले लोग

गौरतलब है कि इससे पहले भी शनिवार को मणिपुर भूकंप के झटकों से कांप गया था। शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 12 मिनट पर मणिपुर में भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उखरुल में था। भूकंप के इस झटके से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई।

देश के इन राज्यों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके 

वहीं बुधवार को राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप बुधवार सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। जिस वक्त भूकंप आया ज्यादा तर लोग घरों में सो रहे थे। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई।

यह भी पढ़े: Breaking : छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.7

बीकानेर के साथ ही मेघालय में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। यहां पर रात को करीब 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप पश्चिम गारो हिल्स में महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई।

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: रात 08:49 बजे बिहार, बंगाल और असम में भूकंप के झटके से डोली धरती, दहशत में घरों से निकले लोग

गुजरात के राजकोट में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार तड़के 3:37 बजे भूकंप के झटके से राजकोट के दक्षिणी इलाके में धरती कांपी। राहत की बात ये रही कि भूकंप के इन झटकों से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर