टीआरपी डेस्क। बुधवार सुबह एक बम धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। सभी की हालत गंभीर बताई गई है। घटना पाकिस्तान के कराची शहर में गुलशन-ए-इकबाल क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुई। इस इलाके में मंगलवार को भी एक इमारत में धमाका हुआ था। तब पांच लोग घायल हुए थे। जिस बिल्डिंग में बुधवार को धमाका हुआ, वहां से पाकिस्तान के सबसे बड़े सामाजिक संगठन ईधी फाउंडेशन का ऑफिस कुछ ही मीटर की दूरी पर है।

ब्लास्ट दूसरी मंजिल पर हुआ

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमाके की आवाज और वहां फैली बदबू से शुरुआती तौर पर बम धमाके का ही शक है। रेंजर्स और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट दूसरी मंजिल पर हुआ।

एक ही इलाके में 24 घंटे में दूसरा ब्लास्ट

धमाके के बाद सामने आए वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि जिस घर में विस्फोट हुआ वहां का सामान और कुछ लोहे के टुकड़े करीब 500 मीटर दूर तक देखे गए। इस इलाके में मंगलवार को भी एक इमारत में धमाका हुआ था। तब पांच लोग घायल हुए थे। कराची में हिंसा का इतिहास रहा है। पिछले महीने यहां शिया और सुन्नी समुदायों का टकराव हुआ था। तब प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे दूसरे मुल्कों की साजिश बताया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।