18 नवंबर को दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने है Facebook की पेशी

टीआरपी डेस्क। दिल्ली दंगो को लेकर दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने Facebook India के पेश होने के मामले में कंपनी को थोड़ा और समय मिल गया है। दरअसल फेसबुक इंडिया ने दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने पेश होने के लिए 14 दिन की मोहलत मांगी थी। जिसे मंजूर कर लिया गया और अब फेसबुक इंडिया को 18 नवंबर तक कमेटी के सामने पेश होने का समय दिया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने फेसबुक इंडिया को 27 अक्टूबर तक पेश होने के लिए समन जारी किया था। जिसके बाद फ़ेसबुक ने ईमेल के ज़रिये दिल्ली विधानसभा की कमिटी से 14 दिन का समय मांगा था। फेसबुक का कहना था कि वो कमिटी के सामने पेश होने और बयान देने के लिये उचित अधिकारियों का चयन कर रहे है।
वहीं फ़ेसबुक की इस अपील को स्वीकार करते हुये कमिटी के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने फ़ेसबुक को अब 18 फ़रवरी को दोपहर 12:30 बजे कमिटी के सामने पेश होने के लिए कहा है।

वहीं इससे पहले Facebook India इंडिया द्वारा दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति की ओर से जारी किए गए समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। लेकिन इस याचिका को सर्वेच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति के पास अपने विशेषाधिकार के तहत अपने सदस्यों को बाहरी लोगों को पेश होने के लिए समन जारी करने का अधिकार है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर