रायपुर : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के विरूद्ध उत्तर प्रदेश के नोएडा में एफ आई आर दर्ज की गई है। दरअसल यह FIR कोरोना के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में दर्ज की गई है। FIR चुनाव आयोग के द्वारा ही दर्ज कराया गया है। सीएम भूपेश आज नोएडा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे। लेकिन वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं और किसी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ। जिसके बाद सीएम बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

बता दें उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होने हैं। इसी की तैयारी के तहत छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे थे। जहाँ कोरोना नियमों के उल्लंघन के कारण उनपर रिटर्निंग अफसर ने नोएडा के सेक्टर 113 थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही कार्यक्रम की परमिशन न लेने की बात भी FIR में कही गई है।

बता दें निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर जारी कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर 188 IPC, 269 IPC , 270 IPC व 3 महामारी अधिनियम 1897 की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर