नई दिल्ली। हमने समस्याओं को जड़ से मिटाने की कोशिश की । आज यह बातें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी    (Prime Minister Narendra Modi)ने लाल किले(Red Fort ) की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day )और रक्षाबंधन(Rakhsha Bandhan) की बधाई भी दी ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 10 महीने के अंदर ही तमाम महत्वपूर्ण कार्य किए ।  इस मौके पर उन्होंने कहा की उनकी सरकार ने ट्रिपल तलाक और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370(Articl 370) को हटाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया। बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के प्रति उन्होंने अपनी संवेदनाएं जताई ।इससे पहले वे राजघाट गए जहां उन्होंने महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद उन्होंने अमर जवान ज्योति जाकर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर वहां से वे लाल किले गए और जहां उन्होंने तिरंगा फहराया। आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है ।और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से अपने देश की जनता से मुखातिब है।

सरदार पटेल को किया याद :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपनों को पूरा किया है । इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए कार्य करना होगा । समस्याओं को पालना हमारा काम नहीं है । हम देश के लिए काम करना चाहते हैं। राजनीत के लिए नहीं क्योंकि देशभक्ति का तो भविष्य है मगर राजनीति का कोई भविष्य नहीं है । प्रधानमंत्री ने बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों को आगाह किया कि उनके साथ देश खड़ा है । वह चिंता बिल्कुल ना करें ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जन कल्याण के कार्यों को करने के लिए कृतसंकल्प है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।