कोरोना में डगमगाया विदेशी निवेशकों का भरोसा, मई महीने में भारतीय शेयर बाजार से निकाले 1,730 करोड़
कोरोना में डगमगाया विदेशी निवेशकों का भरोसा, मई महीने में भारतीय शेयर बाजार से निकाले 1,730 करोड़

नई दिल्ली/मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, यही वजह है कि विदेशी निवेशकों का भी भरोसा इंडियन इकोनॉमी पर डगमगाने लगा है।

लगातार ​दो महीनों से विदेशी इंवेस्टर्स भारतीय शेयर बाजार (Share Market) से अपने पैसे निकाल रहे हैं. अप्रैल में उन्होंने करीब 9,435 करोड़ रुपए निकाले थे, वहीं अब मई महीने में उन्होंने भारतीय बाजार से 1,730 करोड़ रुपए निकाले हैं।

डिपॉजिटरीज डेटा के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 1 मई से 28 मई के दौरान शेयर बाजार से 3,375.2 करोड़ रुपए निकाले, इसमें डेट और इक्विटी मार्केट दोनों के आंकड़े शामिल हैं. चूंकि डेट मार्केट में 1,645.8 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, इसलिए 1700 करोड़ से अधिक रुपए की निकासी हुई है।

जानकारों का कहना है कि मई में निवेशकों ने इमर्जिंग और एशियन मार्केट से भी पैसा निकाला है, इसमें साउथ कोरिया के शेयर बाजार से 8.5 अरब डॉलर और ताइवान के बाजार से 3.13 अरब डॉलर की निकासी की गई है।

आने वाले दिनों में सुधर सकते हैं हालात

बाजार के जानकारों के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में लगातार 8 हफ्तों तक निकासी देखने के बाद विदेशी निवेश पिछले दो हफ्तों में स्थिर होने के संकेत दे रहा है, इसके अलावा भारत में कोरोना संक्रमण की दरों में भी ​गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में ये एक सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।