ब्रेकिंग: रायपुर के कॉलेजों में स्टूडेंट्स को भी लगेगा टीका, 3 जनवरी को चार कॉलेजों में लगेगा शिविर

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों और बच्चों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के ज्यादा खतरे को देखते हुए DCGI ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने अक्टूबर में DGCI को बच्चों के लिए Covaxin का आपातकालीन उपयोग देने की सिफारिश की थी। अगर दुनिया में बच्चों की वैक्सीन की बात करें तो फाइजर बायोटैक 5 साल से ऊपर बच्चों के लिए वैक्सीन बना रही है। ये वैक्सीन अमेरिका और यूरोप में लगनी शुरू भी हो चुकी है।

बता दें कि Covaxin भारत में बच्चों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी वैक्सीन है, जिसे मंजूरी मिली है। इससे पहले अगस्त में, Zydus Cadila की एनकोव को 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी।

भारत सरकार ने एक करोड़ डोज का ऑर्डर भी दे दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की अपनी कोवोवैक्स की मंजूरी कोशिश कर रही है। ये वैक्सीन दो से 18 साल की उम्र के बच्चों को लगाई जा सकती है। इसे अभी मंजूरी नहीं मिली है।

पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

  • 15 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा। 2022 में 3 जनवरी को इसकी शुरुआत होगी। ये फैसला कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही। स्कूल कॉलेज जा रहे हमारे बच्चों के माता-पिता की चिंता भी दूर करेगा।
  • कोरोना वॉरियर्स, हेल्थ केयर और फ्रेंट लाइन वर्कर्स का देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ा योगदान है।
  • हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को प्रिकॉशन डोज 10 जनवरी से दी जाएगी।
  • 60 वर्ष से उपर की आयु के गंभीर बीमारी वाले नागरिकों को डॉक्टरों की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज का विकल्प 10 जनवरी से शुरू होगा।
  • अफवाह, भ्रम और डर पैदा करने के जो प्रयास चल रहे हैं, उनसे बचना चाहिए। हम सभी देशवासियों ने अब तक दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान चलाया जिसे आने वाले दिनों में और गति देनी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर