SSC 2021: Visit these two websites for admit card, exam will start from this day
SSC 2021: एडमिट कार्ड के लिए इन दो वेबसाइट पर करें विजिट, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

रायपुर। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्‍टेबल भर्ती पद के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल हो ने के लिए अप्‍लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट http://ssc-cr.org पर विजिट कर अपना एग्‍जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड अन्‍य रीजनल वेबसाइट पर भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के किसी भी चरण के लिए एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।

एग्‍जाम सेंटर में इसे जरूर लेकर जाए

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, SSC जीडी कांस्‍टेबल 2021 की परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों के पास ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट होना जरूरी है। कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर डायरेक्‍ट लिंक से लॉगिन पेज पर पहुंचें और अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें और एग्‍जाम सेंटर पर इसे लेकर उपस्थित हों।

रिक्तियों के अनुसार भरी जाएंगी पद

आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी। SSF में कांस्टेबल (GD) की रिक्तियां ऑल इंडिया आधार पर भरी जाएंगी जबकि अन्य सभी CAPF में रिक्तियां विभिन्न राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार भरी जाएंगी। इसके अलावा, सीमा सुरक्षा जिलों और उग्रवाद/नक्सल प्रभावित जिलों के लिए रिक्तियां निर्धारित की गई हैं जो केवल इन जिलों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। उम्‍मीदवार नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।