Gold Price Today: और सस्ता हो गया सोना, जानें आज के नए रेट्स
Gold Price Today: और सस्ता हो गया सोना, जानें आज के नए रेट्स

नई दिल्ली। (Gold Price Today) कमजोर ग्लोबल संकेतों से गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 259 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गया. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) 110 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़क गई।

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,386 रुपए से घटकर 48,127 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही था, इसी तरह चांदी भी 414 रुपए टूटी।

चांदी की नई कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 70,384 रुपए से टूटकर 70,274 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी सपाट 27.65 डॉलर प्रति औंस रही।

बाजार के जानकारों का कहना है कि COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 259 रुपए की गिरावट आई। डॉलर में मजबूती की वजह से पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में स्थिर कारोबार के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर