नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत (fall in gold price ) में गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ( Hdfc securities ) के अनुसार, आज सोना 631 रुपये सस्ता होकर 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो आज चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई। यह 1,681 रुपये कम होकर 62,158 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ( Gold Price International Market ), सोने ने 1,896 डॉलर प्रति औंस पर सीमांत लाभ के साथ कारोबार किया, जबकि चांदी 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 73.31 के स्तर पर बंद हुआ। 

पिछले सत्र में इतना था दाम

मंगलवार को सोना 133 रुपये की गिरावट के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी 875 रुपये गिरकर 63,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,919 डॉलर प्रति औंस पर नरम था और चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पिछले स्तर पर बनी हुई थी। वहीं कल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे टूटकर 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

त्योहारी सीजन में बढ़ेगी मांग

भारत में इस साल वैश्विक स्तर के अनुरूप सोने की कीमतें 29 फीसदी बढ़ी हैं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर और सामान्य बाजार जोखिम धारणा में तेजी के आधार पर सोने की कीमत में गिरावट बनी रहेगी।

विश्लेषकों के उम्मीद जताई कि भारत में सोने की मांग त्योहारी सीजन में बढ़ेगी। सोना व्यापक प्रोत्साहन उपायों से प्रभावित होता है क्योंकि इसे व्यापक रूप से मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।