अच्छी खबर- कोरोना काल में 'नौकरी खोने वालों' के पीएफ अकाउंट में 2022 तक सरकार जमा करेगी "पैसा"

टीआरपी डेस्क। कोरोना काल में लाखों लोगों की जॉब छूट गई है, इसे लेकर केंद्र सरकार चिंतित है इसी को देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी के दौरान नौकरी खोने वाले लोगों के पीएफ अकाउंट (EPFO) में 2022 तक पीएफ अंशदान (PF Shares) जमा करेगी उन्होंने ये भी कहा कि सरकार प्रवासी श्रमिकों को केंद्र सरकार की 16 योजनाओं के तहत रोजगार मुहैया कराएगी।

इस सुविधा का लाभ उन्हीं यूनिट्स को मिलेगा जिनका EPFO में रजिस्ट्रेशन होगा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी साफ किया कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी नौकरी गंवाने के बाद फिर से फॉर्मल सेक्टर में छोटे स्केल वाली नौकरी के लिए बुलाए गए लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

खास बात ये है कि नौकरी गंवाने वाले लोगों के पीएफ अकाउंट में केंद्र सरकार कर्मचारी के हिस्से का अंशदान तो करेगी ही, साथ ही इंप्लॉयर कंपनी की ओर से भी किया जाने वाला शेयर केंद्र सरकार ही भरेगी।

उन्होंने ये भी कहा कि यदि किसी भी जिले में इनफॉर्मल सेक्टर में काम करने वाले 25 हजार से ज्यादा श्रमिक अपने गांव या शहर लौटे हैं तो उन्हें केंद्र सरकार की 16 योजनाओं के तहत रोजगार दिया जाएगा गौर हो कि उत्तरप्रदेश में मिशन शक्ति कार्यक्रम के शुभारंभ में लखनऊ पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के आर्थिक विकास को ध्यान में रखकर कई योजनाएं शुरू की है साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने मनरेगा के बजट में भी बढ़ोतरी की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर