सरकार ने घटाए कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारियों की दवाओं के दाम, जानें कीमत
सरकार ने घटाए कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारियों की दवाओं के दाम, जानें कीमत

नेशनल डेस्क। सरकार ने कैंसर, मधुमेह, विषाणु संक्रमण और उच रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 56 महत्त्वपूर्ण दवाओं की कीमतों की सीमा तय की है। इससे औसतन कीमत में करीब 25 प्रतिशत की कमी आएगी। हालांकि औषधि कीमत नियामक राष्ट्रीय औषधि कीमत प्राधिकरण (एनपीपीए) ने ग्लूकोज और सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन जैसे नसों में दिए जाने वाले फ्लूड के छोटी मात्रा के पैक की कीमतों में वृद्धि की है।

कोरोना से काल के बाद आम आदमी पर छायी मंदी के बीच सरकार ने आम जनता को राहत देने का फैसला लिया है। दरसल सरकार ने सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली 39 दवाओं के दाम में फेरबदल करने का फैसला लिया है। जिससे 39 तरह के दवाओं के दाम में कमी आ जाएगी।

केंद्र सरकार ने इन 39 मेडिसिन्स को आवश्यक दवाओं की सूची(NLEM) में शामिल कर लिया है। इन 39 दवाओं में कैंसर, डायबिटीज और टीबी जैसी बीमारियों के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाएं भी शामिल हैं।

यें दवाइयां हुई सस्ती

Amikacin (antibiotic)Azacitidine (anti-cancer)Bedaquiline (anti-TB)Bendamustine Hydrochloride (anti-cancer)Buprenorphine ( opioid antagonists)Buprenorphine+Naloxone (opioid antagonists)Cefuroxime (antibiotic)Dabigatran (anticoagulant)Daclatasvir (antiviral)Darunavir+Ritonavir (antiretroviral)Delamanid (anti-TB)Dolutegravir (antiretroviral)Fludarabine (anti-cancer)Fludrocortisone (corticosteroid)Fulvestrant (anti-cancer)Insulin Glargine (anti-diabetes)Irinotecan HCL Trihydrate (anti-cancer)Itraconazole (antifungal)Ivermectin (anti-parasitic)Lamivudine (antiretroviral)Latanoprost (treat ocular hypertension)Lenalidomide (anti-cancer)Montelukast (anti-allergy)Mupirocin (topical antibiotic)Nicotine replacement therapyNitazoxanide (antibiotic)Ormeloxifene (oral contraceptive)Phenoxymethyl penicillin (antibiotic)Procaine Benzylpenicillin (antibiotic)Rotavirus vaccineSecnidazole (anti-microbial)Teneligliptin (anti-diabetes)Tenofovir+Lamivudine+Dolutegravir (antiretroviral)Tenofovir+Alafenamide Fumarate (TAF) (antiretroviral)Terbinafine (antifungal)Valganiclovir (antiviral)

यें 16 दवाएं हुई महंगी

वहीं खबर यह भी आ रही है कि सरकार इन 16 दवाओं के दाम में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान भी कर सकती है। इन 16 दवाओं का जिसका सरकार दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है। उसे आवश्यक दवाओं के सूची (NLEM) से हटा दिया गया है।

Alteplase (clot buster)Atenolol (anti-hypertension)Bleaching Powder, Cetrimide (antiseptic)Erythromycin (antibiotic)Ethinylestradiol+Norethisterone (birth control)Ganciclovir (antiviral)Lamivudine+Nevirapine+Stavudine (antiretroviral)Leflunomide (antirheumatic)Nicotinamide (Vitamin-B)Pegylated interferon alfa 2aPegylated interferon alfa 2b (antiviral)Pentamidine (antifungal)Prilocaine+Lignocaine (anesthetic)Rifabutin (antibiotic)Stavudine+Lamivudine (antiretroviral)Sucralfate (anti-ulcer)

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net