केशकाल में हुए लाठी के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है। किसानों के साथ केशकाल में हुए लाठी चार्ज के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में एक दिवसीय प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी समेत कई वरिष्ठ नेता राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आए।


TRP न्यूज़ से खास बातचीत में रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में काबिज भूपेश बघेल सरकार किसानों के साथ केवल और केवल मजाक कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और वर्तमान  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में कोई भी अंतर नहीं है। इन दोनों ने किसानों के खिलाफ दमनकारी नीति अपना रखी है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहेगी। धरना प्रदर्शन में किसानों को 25 रुपए प्रति कुंटल समर्थन मूल्य देने का मुद्दा भी उठाया गया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।