Government's big decision, VAT of petrol was reduced from 30 to 19.4%, now know how much you will be able to buy oil
सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल का वैट 30 से घटाकर हुआ 19.4% ,जानें अब कितने में खरीद सकेगें तेल

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए, राजधानी के लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल के दामों में वैट घटाते हुए, आठ रुपये तक की कमी कर दी है। यह फैसला दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक के बाद लिया। छत्तीसगढ़ समेत कई राज्य पहले ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर चुके हैं। पेट्रोल पर को 30% से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया गया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा करीब 103. 97रुपए से घटकर करीब 95.97 रुपए हो जाएगी। पेट्रोल के ये नए दाम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे

पूरे महीने जारी रही राहत

यह कैबिनेट बैठक 11:30 बजे हुई। वहीं, तेल कंपनियों ने भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, एक दिसंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।

पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़ाए दाम

वहीं, दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये जबकि डीजल 91.43 रुपये लीटर पर स्थिर है। तेल कंपनियों ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, एक दिसंबर को भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर