पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

नई दिल्ली। पंजाब दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक (Security Breach) के मामले में आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई शुरू हो गई है। ये सुनवाई प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही है, जिसमें न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली शामिल हैं।

पंजाब सरकार की लीगल टीम के सूत्रों के अनुसार, पंजाब एजी डी एस पटवालिया पंजाब सरकार का पक्ष रखेंगे। अभी फिलहाल कोई दस्तावेज दाखिल नहीं किया जाएगा और अदालत के आदेश की प्रतीक्षा की जाएगी।

इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह की उस याचिका पर गौर किया, जिसमें कहा गया है कि पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई, जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब में एक रैली में शामिल हुए बगैर ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। याचिका में उन्होंने सुरक्षा उल्लंघन की गहन जांच, पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव की बर्खास्तगी की मांग की है।