गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ग्राम तेतलखुटीं गांव में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हाईटेंशन के टूटे हुए तार की चपेट में आने से 2 गाय व 3 बैल समेत 5 मवेशियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग, पशु चिकित्सक और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह मवेशी चारा चरने के लिए खेतों में गए थे। इसी दौरान गुडीपारा रास्ते में मवेशी टूटे हुए एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे 2 गाय और 3 बैल की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संभवत बीती रात तूफान में बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया था। आज जैसे ही जानवार वहां चरने के लिए पहुंचे तो उसकी चपेट में आ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत और पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। देवभोग पशु चिकित्सक बीआर साहू ने बताया कि मवेशियों का पीएम किया जा रहा है। करंट लगने से मवेशियों की मौत हुई है।

वहीं देवभोग थाना के एएसआई जौहन ध्रुव ने बताया कि 2 गाय और 3 बैल की आज सुबह करंट लगने से मौत होने की जानकारी मिली है। गुडीपारा रास्ते में ये हादसा हुआ है। मृत जानवारों का पंचनामा तैयार किया जा रहा है। वही मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के अमलीपदर जेई अनिल कुमार नामदेव में पशुओं की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बड़ा हादसा टाला

ग्रामीणों ने बताया कि आज तेतलखुंटी में इससे भी बड़ा हादसा हो जाता यदि एन मौके पर पहुंचकर गांव के एक व्यक्ति ने जानवरों को घटनास्थल पर जाने से नहीं रोका होता। ग्रामीणों के मुताबिक जिस स्थान पर ये घटना हुई है वहां बड़ी संख्या में जानवर चर रहे थे। जैसे ही मौके पर मौजूद व्यक्ति ने जानवरों को करंट लगते देखा, तो उसने बाकी जानवरों को वहां से हटा दिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।