100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के जश्न में तिरंगे के रंग की चुन्नी ओढ़े डूबे ऐतिहासिक धरोहर
100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के जश्न में तिरंगे के रंग की चुन्नी ओढ़े डूबे ऐतिहासिक धरोहर

नई दिल्ली। अब भी जारी कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने कोरोना टीकाकरण के 100 करोड़ के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। जिसका जश्न आज गुरुवार को मनाया जा रहा है। इस मौके पर लक्ष्य की प्राप्ति के बाद देश में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।

देशभर के कोरोना योद्धाओ को दिया गया सम्मान

इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देश भर में 100 संरक्षित मंदिरों और स्मारकों को तिरंगे के रंग में रोशन कर दिया। एएसआई की तरफ से पहले कहा गया था कि ऐसा करने के पीछे उनका उद्देश्य कोरोना महामारी से लड़ाई में अग्रिम भूमिका निभाना वालों स्वास्थ्य कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माताओं और अन्य लोगों को सम्मान देना है।

100 करोड़ वैक्सीनेशन के पल को यादगार बनाए रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐतिहासिक धरोहरों को जब तीन रंग से नहलाया गया तो एक अद्भूत छटा ने सबका दिल जीत लिया। यह प्राचीन इमारतें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

तिरंगे के रंग में नहाए कुछ स्मारकों की तस्वीरें सामने आई हैं। दिल्ली स्थित हुमायूं का मकबरा का तीन रंगों में रंगे जाने के बाद काफी खूबसूरत नजर आ रहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net