रायपुर। कृषि एवं ग्रामोद्योग विभाग के सिकरेट्री हेमंत पहारे को राज्य शासन ने बड़ा तोहफा दिया है। हेमंत पहारे को रिटायरमेंट से चंद घंटे पहले उन्हें हथकरघा बोर्ड का प्रबंध निदेशक और ग्रामोद्योग विभाग का सिकरेट्री बना दिया गया है। ये नई पोस्टिंग एक साल के लिए होगी।

आईएएस हेमंत पहारे राज्य प्रशासनिक सेवा से 2002 को आईएएस प्रमोट हुए थे। पहारे बिलासपुर के रहने वाले हैं। उनके बड़े भाई डॉ. बसंत पहारे कांग्रेस के नेता हैं। वे बिलासपुर संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

हेमंत पहारे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के ओएसडी भी रहे थे । जिसकी वजह से उन्हें बाद में अच्छी पोस्टिंग नहीं मिल सकी। नई सरकार बनने के बाद मंत्रालय में उन्हें ठीक-ठाक जिम्मेदारी मिली थी।

आईएएस हेमंत पहारे पर सरकार हुई मेहबान, रिटायरमेंट के चंद घंटे पहले दी एक साल की संविदा नियुक्ति

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें