पिछले सात सालों में सर्वाधिक नेताओं ने कांग्रेस से किया किनारा, सबसे ज्यादा फायदे में रही बीजेपी
Image Source- Google

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के भीतर नेताओं में असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। यह हम नहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (Association for Democratic Reforms, ADR) की रिपोर्ट कह रही है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात सालों में सबसे अधिक सांसदों, विधायकों, और उम्मीदवारों ने अलग होकर दूसरे दलों का दामन थाम लिया।

हैरत की बात यह है कि इस अवधि में बीजेपी (BJP) सबसे अधिक फायदे में रही क्योंकि सबसे ज्यादा नेता उसके साथ जुड़े। चुनावी राजनीति पर नजर रखने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की ओर से उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि 2014 से 2021 के दौरान कुल 222 उम्मीदवार कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए और इसी दौरान 177 सांसदों और विधायकों ने भी देश की सबसे पुरानी पार्टी का साथ छोड़ दिया।

Congress

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2014 से बीजेपी से भी 111 उम्मीदवार और 33 सांसद-विधायक अलग हुए, हालांकि इसी अवधि में 253 उम्मीदवार और 173 सांसद और विधायक दूसरे दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। इन सात सालों में कई दलों के 115 उम्मीदवार और 61 सांसद-विधायक कांग्रेस में शामिल हुए। रिपोर्ट के अनुसार, सात साल में कुल 1133 उम्मीदवारों और 500 सांसदों-विधायकों ने पार्टियां बदलीं और चुनाव लड़े।

कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी दूसरी ऐसी पार्टी रही जिसे सबसे अधिक उम्मीदवारों और सांसदों-विधायकों ने छोड़ा। बीते सात सालों के दौरान 153 उम्मीदवार और 20 सांसद-विधायक बीएसपी से अलग होकर दूसरी पार्टियों में चले गए। इसी के साथ, कुल 65 उम्मीदवार और 12 सांसद-विधायक भी बीएसपी में शामिल हुए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 से समाजवादी पार्टी से 60 उम्मीदवार और 18 सांसद-विधायक अलग हुए और 29 उम्मीदवार और 13 सांसद-विधायक उसके साथ जुड़े। इसी तरह कुल 31 उम्मीदवारों और 26 सांसदों और विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ा और 23 उम्मीदवार और 31 सांसद-विधायक उसमें शामिल हुए। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, जनता दल (यू) के 59 उम्मीदवारों और 12 सांसदों-विधायकों ने उससे अलग हो गए। इस दौरान 23 उम्मीदवार और 12 विधायक और सांसद उसमें शामिल हुए।

राष्ट्रीय जनता दल के 20 उम्मीदवारों और 11 सांसदों-विधायको ने बीते सात सालों के दौरान पार्टी से किनारा किया। इसी अवधि में 15 उम्मीदवार और छह सांसद-विधायक दूसरे दलों से आरजेडी में आए। इसी तरह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने 52 उम्मीदवार और 25 विधायक-सांसद खोए और 41 उम्मीदवार और आठ सांसद-विधायक उसमें शामिल हुए।

रिपोर्ट के अनुसार, बीते सात सालों में सीपीआई को उसके 13 उम्मीदवारों और दो सांसदों-विधायकों ने पार्टी से किनारा कर लिया और पांच उम्मीदवार उसमें शामिल हुए। सीपीएम से उसके 13 उम्मीदवार और छह सांसद-विधायक अलग हुए तो सिर्फ एक उम्मीदवार पार्टी में शामिल हुआ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर