नक्सलियों का बढ़ता आतंक: सड़क निर्माण में लगे 10 से 15 वाहनों में लगाई आग
image source : google

टीआरपी डेस्क। कुएंमारी क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी 10 से 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। जिसमें जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर शामिल हैं। यहां नक्सली लगातार विकास कार्यों का विरोध करते रहे हैं।

बता दें कि दो दिन पहले ही नारायणपुर में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों की बस को निशाना बनाते हुए आईईडी से उड़ा दिया था।बस में करीब 27 जवान सवार थे, ब्लास्ट के बाद बस खाई से नीचे जा गिरी थी। इस दौरान 5 जवान शहीद हो गए थे, वहीं एक दर्जन से अधिक जवान जख्मी हुए थे।

वहीं दंतेवाड़ा में 1 लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। इन माओवादियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष समर्पण किया है। यह बीते दिनों सड़क खोदने, आगज़नी की घटनाओं में शामिल थे, दोनों नक्सली मिरतुर इलाक़े में सक्रिय थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…