Independence Day 2021: भारत के अलावा ये चार और देश आज ही के दिन मनाते हैं अपनी आजादी का जश्न, जानिए कब और किन देशों से पाई थी मुक्ति

टीआरपी न्यूज। देश आज आजादी की 75वीं सालगिरह (75th Independence Day 2021) का जश्न मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) समारोह के तहत देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। आज 15 अगस्त को भारत के अलावा चार और देश भी अपनी आजादी का जश्न मना रहे हैं।

आपको बता दें कि भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, बहरीन, कांगो और लिकटेंस्टीन में भी लोग आज के दिन आजादी का जश्न मनाते हैं, झंडा फहराते हैं और विभिन्न समारोहों में शामिल होते हैं। दरअसल में ब्रिटेन के उपनिवेश रहे बहरीन को 15 अगस्त 1971 को आजादी मिली थी। वहीं, दक्षिण कोरिया ने जापान से 15 अगस्त 1945 को आजादी हासिल की।

कांगो 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजाद हुआ, जबकि लिकटेंस्टीन 15 अगस्त 1866 को जर्मनी के कब्जे से मुक्त हुआ था। यही वजह है कि इन देशों में भी हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न धूमधम से मनाया जाता है।

ये बात भी बता दें कि कम लोग जानते हैं ब्रिटेन भारत को 1947 नहीं बल्कि, 1948 में आजाद करना चाहता था, लेकिन महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन से परेशान होकर अंग्रेजों ने भारत को 1947 में ही आजाद कर दिया था। आजादी की तारीख 15 अगस्त तय करने का फैसला लॉर्ड माउंटबेटन ने लिया था। भारत मे आजादी की लड़ाई 1857 से लड़ी जा रही थी, लेकिन असल आजादी 1947 को मिली।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.