नई दिल्ली। रोहित शर्मा और केएल राहुल की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को रांची में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए हुई 117 रन की साझेदारी की बदौलत कर ली। भारतीय टीम ने 16 गेंद और 7 विकेट शेष रहते मुकाबले अपने नाम कर लिया।

https://twitter.com/BCCI/status/1461748703857811461?t=PJaqcXVYhnZhCOuU-VWlMQ&s=19

भारत को मिला जीत के लिए 154 रन का लक्ष्यटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बना सकी। मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने 4.3 ओवर में ही अपनी टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले के 6 ओवर में 1 विकेट पर न्यूजीलैंड ने 64 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11भारत: रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्‍विन, भुवनेश्‍वर कुमार और हर्षल पटेल।न्‍यूजीलैंड:मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी