नई दिल्ली। Corona Vaccine पिछले पांच दिनों से देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच India भारत ने आज से अपने पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन भेजना का काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले कोरोना वैक्सीन भूटान को भेजी गई है। भूटान को डेढ़ लाख कोरोना वैक्सीन खेप भेजी गई है। इसके अलावा मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स के लिए वैक्सीन की खेप रवाना कर दिया गया है।

भूटान को डेढ़ लाख और मालदीव को एक लाख डोज उपहार में भेजे जा रहे हैं। सभी देशों को सीरम इंस्टीट्यूट वाली वैक्सीन कोविशील्ड गिफ्ट के तौर पर भारत सरकार भेज रही है। वैक्सीन देने से पहले संबंधित देशों के अधिकारियों को दो दिन की ट्रेनिंग भी दी गई है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि देश कोविशिल्ड की 20 लाख खुराक भारत से उपहार के रूप में आज मिलेगी।

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से आने वाले हफ्तों और महीनों में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करेगा। भारत वैक्सीन की आपूर्ति के लिए श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस से जरूरी मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…