WTC फाइनल में बारिश बनी बाधा, लंच तक शुरू नहीं हुआ चौथे दिन का मैच
image source : google

टीआरपी डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन सुबह 7 बजे से वहां बारिश हो रही है। जिसके कारण लंच तक मैच शुरू नहीं हो सका है। तीसरे दिन टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हुई थी। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम 2 विकेट पर 101 रन बना लिया है।

अब न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी।कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बगैर खाता खोले नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इस लिहाज वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब भी 116 रन से आगे है। ऐसे में अब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि जब भी भारतीय टीम ने किसी टेस्ट की पहली पारी में 250 से कम रन बनाए हैं, टीम को सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है।

भारत ने पहली पारी में बनाए 250 से भी कम स्कोर 

बता दें, भारत ने अब तक 93 टेस्ट की पहली पारी में 250 से कम का स्कोर बनाया है। जिसमें सिर्फ 20 बार ही टीम को जीत मिली। इस दौरान टीम ने 54 मैच गंवाए, जबकि 19 बार ड्रॉ खेला है। इस रिकॉर्ड को देखकर कोहली अब जीत के लिए मजबूत रणनीति बनाने में जुट गए होंगे। भारतीय टीम मैच बचाने के लिए अब न्यूजीलैंड को चौथे दिन 200 से कम के स्कोर पर रोकना चाहेगी।

वहीं न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे ने 54 और टॉम लाथम ने 30 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। अश्विन ने टॉम लाथम को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। जबकि 54 रन बनाकर खेल रहे डेवॉन कॉनवे को ईशांत शर्मा ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कराया।

कॉनवे WTC फाइनल में फिफ्टी लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। करियर का तीसरा टेस्ट खेल रहे कॉनवे की यह दूसरी फिफ्टी है। कॉनवे डेब्यू के बाद लगातार 3 टेस्ट की पहली पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे कीवी प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने डीन ब्रावंली की बराबरी की है।

WTC फाइनल में रिजर्व डे का होगा इस्तेमाल

WTC फाइनल में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर