टीआरपी डेस्क। देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों पर बढ़ रहे यात्री भार के चलते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें उत्तर मध्य रेलवे ने भी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें दिल्ली, यूपी और मुंबई के बीच शुरू होंगी। इन ट्रेनों के चलने से उत्तप्रदेश के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह स्पेशल ट्रेनें यूपी को दिल्ली और मुंबई से जोड़ रही हैं। अधिकतर काम करने वाले लोग इन्हीं 2 शहरों के लिए सफर करते हैं।

For kind attention of Rail Users…
Resumption of service and increase in frequency….. pic.twitter.com/svm1lvRjZW
— North Central Railway (@CPRONCR) June 15, 2021
प्रयागराज-आनंदविहार सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस
यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसकी गाड़ी संख्या 04137 है। प्रयागराज-आनंदविहार सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 23 जून से शुरू होगी और आगामी आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। प्रयागराज से यह गाड़ी 22:30 बजे रवाना होगी और 06:05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04138 आनंद विहार- प्रयागराज स्पेशल 24 जून से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 22:35 बजे रवाना होगी और 6:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह गाड़ी सिर्फ कानपुर सेंट्रल पर ही रूकेगी।
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक पूर्ण आरक्षित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन है। इसमें सामान्य बोगियां नहीं होंगी। ट्रेन नंबर 05401 गोरखपुर से 19:00 बजे पर रवाना होगी और 05:00 बजे लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से 6 जून, 23 जून, 30 जून और 7 जुलाई को चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 05402 लोकमान्य तिलक से 18 जून, 25 जून, 2 जुलाई और 9 जुलाई को 07:50 बजे चलेगी और 16:15 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बांदा और चित्रकूट स्ट्शनों पर रूकेगी।
गोरखपुर -बांद्रा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
गांड़ी संख्या 05403 गोरखपुर-बांद्रा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 18 जून को गोरखपुर से 05:00 बजे रवाना होगी और 14:25 बजे बांद्रा स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं, 19 जून को यह ट्रेन बांद्रा से 19:25 बजे चलेगी और 6:45 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन और भरतपुर में रूकेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…