स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के दिसम्बर माह में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे में एक हफ्ते की देरी के आसार नज़र आ रहे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘Omicron’ का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ही सामने आया था। और इसके बाद से कोविड-19 का संक्रमण दक्षिण अफ्रीका में काफी तेजी से फैलने लगा है। इसके मद्देनज़र BCCI की ओर से इस दौरे पर विचार करने कि लिए कुछ समय का मांग की गई है। भारतीय टीम का अभी न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज चल रहा है। इसके ठईक बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है।

BCCI, दक्षिण आफ्रिकी क्रिकेट बोर्ड और सरकार की इस मसले पर लगातार बातचीत जारी है और इस दौरे में एक हफ्ते की देरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि पूर्व में BCCI ने इस दौरे के रद्द होने की संभावनाओं से इंकार की दिया था, लेकिन बढ़ते खतरे को देखते हुए बोर्ड ने दौरे को लेकर पुनर्विचार करने का फैसला किया है।

भारतीय टीम के इस दौरे में दक्षिण आफ्रिका के विरुद्ध 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 T-20 मैच खेले जाने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में होने वाला है। BCCI के साथ-साथ मौजूदा हालात पर भारत सरकार की भी नजर बनी हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर