आई.पी. क्लब में पिस्टल से हवाई फायर करने वाले दिलीप मिश्रा को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस
आई.पी. क्लब में पिस्टल से हवाई फायर करने वाले दिलीप मिश्रा को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर। नवा रायपुर के आईपी क्लब में हवाई फायर करने वाले दिलीप मिश्रा को गिरफ्तार कर रायपुर की पुलिस ने उसका जुलूस निकाला, ताकि गुंडे बदमाशों के हौसले पस्त हों।
बीते दिनों आईपी क्लब तब प्रकाश में आया जब यहां मारपीट की घटना हुई, वही एक अन्य घटना में यहां एक शख्स द्वारा डांस फ्लोर में खड़े होकर हवाई फायर करने की घटना घटी। पुलिस ने देर-सबेर दोनों मामलो में FIR दर्ज की और इसके साथ ही आईपी क्लब द्वारा नियम विरुद्ध रात भर क्लब को खोल कर शराब परोसे जाने को लेकर आबकारी विभाग को पत्र लिखा, जिसके बाद आईपी क्लब का लइसेंस एक सप्ताह के लिए निरस्त कर दिया गया।

आईपी क्लब के मैनेजर ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज कराइ थी कि 13-14 नवंबर की दरम्यानी रात जब लोग फ्लोर डांस कर रहे थे तब दिलीप मिश्रा अपने साथी शैंकी ठाकुर एवं अन्य दो के साथ आया तथा डांस फ्लोर में कुछ देर बाद पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया। इस दौरान यहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में दिलीप मिश्रा के खिलाफ 25 – 27 आर्म्स एक्ट का जुर्म दर्ज किया और कई जगह छापेमारी के बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

पिस्टल और कारतूस जब्त

पुलिस ने दिलीप मिश्रा पिता शेषनाथ मिश्रा उम्र 37 साल, निवासी न्यू चंगोराभाठा थाना, डी.डी.नगर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल एवं 02 नग जिंदा राउण्ड जप्त किया। इसके बाद सार्वजनिक स्थल पर उसका जुलूस भी निकाला गया ताकि वह इस तरह की हरकत दोबारा न करे, साथ ही इस तरह के असामाजिक तत्वों के हौसले भी पस्त हों।


देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर