TRPDESK @ ADITYA TRIPATHI: सोशल मीडिया पर यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है की सेनेटाइजर लगाकर आग के पास जाना खतरनाक है इस मैसेज में भी सच्चाई है. सेनेटाइज़र में अल्कोहल होता है. अल्कोहल तेजी से आग पकड़ती है. ऐसे में सावधानी बरते जाने की जरूरत है. सेनेटाइज़र के बारे में हमने डॉक्टर से बात की.  डॉ. ने बताया कि गैस चूल्हे या आग के पास सेनेटाइज़र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अल्कोहल होने की वजह से सेनेटाइज़र आग पकड़ सकता है. इसलिए जब भी सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करें, तो उसे पूरी तरह से सूख जाने दे. अल्कोहल 10-15 सेकंड में उड़ जाता है, तो हाथ के सूखने पर ही आग से जुड़ा काम करना चाहिए.

सरकार को हैंड सेनेटाइज़र के दामों को कंट्रोल करना पड़ा है. क्योंकि इसके दाम आसमान छू रहे थे और कालाबाजारी की शिकायतें भी आ रही थीं.
सरकार को हैंड सेनेटाइज़र के दामों को कंट्रोल करना पड़ा है. क्योंकि इसके दाम आसमान छू रहे थे और कालाबाजारी की शिकायतें भी आ रही थीं.

उन्होंने आगे कहा कि सेनेटाइज़र के ज्यादा इस्तेमाल से हाथ सूखने लगता है. ऐसा लगता है, जैसे एलर्जी हो गई है. दरअसल लगातार सेनेटाइज़र लगाने से हाथों की नमी गायब हो जाती है. इससे त्वचा की उपरी परत निकलने लगती है. इससे बचने के लिए वे नारियल तेल लगाने की सलाह देते हैं.

सेनेटाइज़र कितना कारगर है?

इस सवाल पर डॉ. ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए सेनेटाइज़र का इस्तेमाल कारगर है. इससे वायरस खत्म होता है. हालांकि वे सचेत करते हैं कि अगर साबुन से धो सकते हैं, तो वही करिए. खाना खाने से पहले साबुन से ही हाथ धोना चाहिए. इसी तरह शौच के बाद भी साबुन से ही हाथ धोने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप सफर कर रहे हैं और हाथ धोने की स्थिति में नहीं हैं, तो सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए.

 

हैंड सेनेटाइज़र को लेकर ये सावधानियां भी बरतें

– सेनेटाइज़र में कई तरह के हानिकारक केमिकल भी होते हैं. इससे खाने से पहले हमेशा हाथ धोएं.

– सेनेटाइज़र जब भी खरीदें, तो देखें कि उसमें Triclosan नाम की चीज तो नहीं है. इससे शरीर की इम्युनिटी यानी रोगों से लड़ने की ताकत को नुकसान पहुंचता है. इससे एलर्जी भी हो सकती है. साथ ही शरीर के हार्मोन्स को भी नुकसान पहुंचता है. अमेरिका में सेनेटाइज़र में इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी लग चुका है.

– सेनेटाइज़र में आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (Isopropyl Alcohol) इस्तेमाल होती है. यह शराब में होने वाली अल्कोहल से काफी अलग है. आइसोप्रोपाइल अल्कोहल के शरीर में जाने से नुकसान होती है. इसे बच्चों से दूर रखना चाहिए.

– सेनेटाइज़र लगाने के बाद हाथों को आंखों से दूर रखना चाहिए, नहीं तो हाथों में जलन हो सकती है.

लेकिन कोरोना वायरस के मामले में सेनेटाइज़र कारगर है. इसलिए अगर जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं, तो इसे अपने पास रखें. लेकिन घर लौटने पर साबुन से हाथ धोना न भूलें.

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।