इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग की डिजिआना ग्रुप और कौटिल्य एकेडमी के संस्थानों पर छापामार कार्रवाई जारी है। बता दें की कौटिल्य एकेडमी और डिजीआना ग्रूप दोनों ही संस्थानों पर आयकर चोरी के संदेह पर यह छापेमारी की गई है। इंदौर के भंवरकुँआ स्थित कौटिल्य एकेडमी की मुख्य ब्रांच पर सुबह 6 बजे से IT विभाग की टीम की जाँच की जा रही है। इसके साथ ही भोपाल के MP नगर के ज़ोन 2 में स्थित कौटिल्य एकेडमी की ब्रांच पर भी आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने सुबह 6 से 7 के बीच ही छापेमारी की गई है। इसके अलावा डिजिआना ग्रूप जो कि एक केबल प्रोवाईडर कंपनी है, उसके भी सभी ठिकानों पर छापेमारी जारी है। संस्थानों के साथ ही दोनों ही कम्पनियों के डायरेक्टरों के घरों पर भी आईटी विभाग की टीम मौजूद है।

कई दस्तावेज, कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क जब्त

आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग की छापामार कार्रवाई की दौरान कई दस्तावेज, कम्प्यूटर और हार्ड डिस्क जब्त किए गए हैं। संस्थानों पर लगातार गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा है। आयकर विभाग की टीम लगातार कई दस्तावेज, कम्प्यूटर आदि को अपने कब्जे में ले रही है। जाँच की कार्रवाई शाम तक चलने के आसार नज़र आ रहे हैं, उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि वास्तव में टैक्स चोरी कितनी बड़ी है।

बाहर से आई है जाँच टीम

कौटिल्य एकेडमी और डिजिआना ग्रूप के संस्थानों पर छापामार कार्रवाई के लिए टीम दिल्ली और हरियाणा से आई है। स्थानीय अधिकारियों के साथ वहाँ बाहर से आए अधिकारियों की टीम भी मौजूद है। पुलिस के सिपाहियों में भी बाहर के जवान नज़र आ रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर