JEE Main Admit Card 2021
JEE Main Admit Card 2021

टीआरपी डेस्क। जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने फरवरी में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा 23-26 फरवरी तक आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बार JEE Main की परीक्षा चार सेशन में आयोजित करेगी। जिसमें पहला सेशन फरवरी में दूसरा सेशन 15-18 मार्च 2021 तक, तीसरा सेशन 27-30 अप्रैल तक और चौथे सेशन 24-28 मई 2021 तक आयोजित की जाएगी।

JEE Main Admit Card 2021 इस डायरेक्ट लिंक करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

JEE Main Admit Card 2021- Direct Link 1

JEE Main 2021Admit Card  Direct Link 2

JEE Main Admit Card 2021- Direct Link-3

बता दें कि फरवरी में होने वाली जेईई मेन परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक की होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की होगी। इस बार 15 वैकल्पिक सवालों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस साल परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। ऐसा पहली बार है कि यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित होगी. इस बार अंग्रेजी, हिंदी, उड़िया, मराठी, गुजराती, उर्दू, तमिल, तेलुगू, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी भाषा में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस बार भी डिक्लेरेशन फॉर्म जरूरी

छात्रों को पिछले साल की तरह सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। जेईई मेन सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में जेईई मेन के उम्मीदवारों की स्वास्थ्य स्थिति का उल्लेख होगा और उनके पास ट्रैवल हिस्ट्री का रिकॉर्ड होगा ताकि परीक्षा केंद्र में सभी लोग सुरक्षित रहें। उम्मीदवारों को आवश्यक रूप से सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म पर साइन करने होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…